द फॉलोअप टीम, पलामू
शुक्रवार को हरिहरगंज के बीडीओ जागो महतो घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार जागो ने कूप निर्माण के एवज में रिश्वत ली थी। एसीबी टीम ने जागो को हरिहरगंज स्थित आवास से गिरफ्तार किया और कार्रवाई संतोष यादव के आवेदन पर हुई है। पलामू में चल रहे एंटी करप्शन अभियान के तहत एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें की पिछले दिसंबर माह से पलामू में यह चौथी गिरफ्तारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो को तब गिरफ्तार किया, जब वे 7 हजार रुपये घूस ले रहे थे। वहीं बता दें की शिकायतकर्ता संतोष कुमार यादव, पिता कामदेव यादव के अनुसार हरिहरगंज तेतरिया में कूप निर्माण के लिए बीडीओ जागो महतो लगातार घूस की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें.....
योजना बना कर पकड़ा गया बीडीओ को
जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने पूरी योजना बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीँ गिरफ्तार बीडीओ को एसीबी टीम अपने साथ पलामू ले गयी है।