logo

प्लंबर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा आरोपियों का नाम

5998news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक पेशे से प्लंबर था। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में प्लंबर ने कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। कुछ दिनों पहले मृतक के मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगाया गया था। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका मालिक लगातार उसे धमकी दे रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। 

शव नहीं उठा रहे थे परिजन 
मृतक के परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे रहे थे। परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लेकिन कुछ प्रबुद्ध लोगों के पहुंचने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को गोविंदपुर थाने लाया गया। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।