logo

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाला युवक धराया, 2 इंजेक्शन भी बरामद

8383news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

कोरोना (corona) के इस विकट परिस्थिति में लोग महज एक रेमडेसिविर इंजेक्शन (remdisivir injection) के लिए दर दर भटक रहे हैं। दूसरी ओर कुछ लोग अपने फायदे के लिए इसकी कालाबजारी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। रांची के थड़पखना के पास से रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक का नाम मिथिलेश कुमार मिश्रा है। 

आरोपी के पास मिली इंजेक्शन की वाइल
आरोपी के पास 2 इंजेक्शन की वाइल भी बरामद की गई है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। उसने इंजेक्शन प्राप्त करने वाले जगह और उपलब्ध कराने वाले लोगों की जानकारी भी दी है। पुलिस संबंधित लोगों का पता लगा रही है। पुलिस को संदेह है कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। 

गुप्त सुचना के आधार पर पकड़ाया आरोपी 
बताया जा रहा युवक द्वारा रेमडेसिविर कालाबाजारी की गुप्त सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली थी। इसके साथ ही पुलिस को इस बात की भी सूचना मिली थी कि युवक किसी से फोन पर रेमडेसीविर बिक्री करने के लिये बात किया है। युवक ने थड़पखना इलाके में से किसी को बेचने के लिये बुलाया है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर उसे दबोच लिया।