logo

सदन में 91,270 करोड़ रुपये का बजट पेश, देखिए बजट में क्या रहा खास

5911news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 91,270 करोड़ रुपये को बजट पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में बजट पेश किया। लेकिन बजट पेश करने के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इधर वित्त मंत्री बजट की बिंदुओं को सामने रख रहे थे, उधर विपक्षी विधायक हल्ला करते हुए विरोध जता रहे थे। भाजपा की तरफ से नीलकंठ सिंह मुंडा अलग से बजट पेश करने लगे। हंगामा बढ़ता गया। 

वित्त मंत्री ने कहा केंद्र सरकार के रहा असहयोग 
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र से सहयोग नहीं मिला। नीलकंठ सिंह मुंडा द्वारा अलग से बजट पेश करने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि सदन में समन्वय की जरूरत है। नवत्त मंत्री ने कोरोना के दौरान सरकार के कार्यों की सराहना की और कहा कि जनता ने आपदा के समय भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने केंद्र की कई योजनाओं को नहीं लागू करने के पीछे कारण बताए और कहा कि उसके विरुद्द हम अलग से योजना लेकर आए। 

बजट में ये रहा खास 
- कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन पर जोर 
- मनरेगा योजना में मजदूरों का मानदेय बढ़ाया
- सभी को भोजन और असामाजिक न्याय 
- 472 करोड़ रुपये के निवेश सेस में होगा 
- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए रोजगार सृजन पर फोकस
- एससी एसटी छात्रों के लिए बेहचर शिक्षा के लिए कई योजनाएं