logo

UP Election 2022 : BJP का विकेट गिरता जा रहा है, लगता है सीएम योगी को क्रिकेट खेलना नहीं आता: अखिलेश यादव

dceb712c-7e6a-47bc-85f2-54bf7639f5d9.jpg

द फॉलोअप टीम, लखनऊ: 
योगी कैबिनेट में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी सहित कुल 8 बीजेपी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश प्रसाद की मौजूदगी में सबने सपा का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि ये सभी विधायक योगी सरकार में दलितों, पिछड़ों, युवाओं और वंचितों को उचित सम्मान नहीं दिए जाने का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी के लिए इसे झटका माना जा रहा है। 

बीजेपी का विकेट गिरता ही जा रहा है
बीजेपी विधायकों को सपा ज्वॉइन कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं। लगता है कि हमारे मुख्यमंत्री को क्रिकेट खेलना  नहीं आता। अखिलेश यादव ने कहा कि जैसा की स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं। जिस भी पार्टी का हिस्सा बनते हैं, सरकार उनकी ही बनती है। इस बार भी वो अपने साथ भारी संख्या में नेताओं को लेकर हमारे साथ आये हैं। 

यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान
गौरतलब है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने यूपी  विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी वहीं आखिरी मतदान 7 मार्च को होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे। बीजेपी यहां सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है। कहा जा रहा है कि यूपी का ब्राह्मण समाज योगी सरकार से नाराज है। वहीं अब पिछड़ी जातियों को लामबंद करने वाले विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी बड़े संकट में घिरती जा रही है। विधायकों का जाना पार्टी के लिए नुकसानदायक होगा। 

लगभग 100 विधायकों को टिकट कटना तय
वहीं, भारतीय जनता पार्टी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनको वैसे भी निकाला जाना था। कई राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि बीजेपी के तकरीबन 100 विधायकों का टिकट कटने वाला है क्योंकि जनता की तरफ से उनके बारे में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने विकास कार्यों को ठीक से अंजाम तक नहीं पहुंचाया। पार्टी के क्रियाकलापों को लेकर भी उदासीनता ही बरती।