logo

Corona In Jharkhand: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में मिले 3 संक्रमित, मुख्यालय भवन किया गया सील

7157news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखंड (Jharkhand) राज्य में कोरोना (Corona) का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  पिछले साल की तरह कोरोना वायरस (corona virus) का कहर दोबारा शुरू हो गया है। झारखण्ड में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों (corona Patient) में अब बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के तीन नए मरीज जुड़ गए है। बीएयू मुख्यालय भवन को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। महामारी के मद्देनजर मुख्यालय भवन को सील करने का आदेश बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया है। 2 दिनों तक मुख्यालय भवन में पूरी तरह से सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें.....

मुख्यालय हुआ सील 
तीनों कोरोना संक्रमित मरीज बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU)  मुख्यालय भवन नियंत्रक शाखा के पदाधिकारी और कर्मचारी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति ने 2 दिनों तक मुख्यालय भवन को सील करने का आदेश देते हुए कहा कि महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों का एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। जिस तरीके से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के मुख्यालय भवन में 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं चेन को तोड़ने को लेकर मुख्यालय भवन को 2 दिनों के लिए सील किया जा रहा है।