द फॉलोअप टीम, रांची
लोगों को ठगने के लिए ठग नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। हाल ही में रांची में फिल्म बनाने के नाम पर कुछ ऐसे ही शातिर ठगो ने 65 लाख रूपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार मामला लोअर पीपी कंपाउंड का है जहाँ के निवासी अनिल कुमार चौधरी ने सुधा तिवारी, नेहा शांडिल्य और राजेश तिवारी के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनिल कुमार चौधरी के मुताबिक उन्होंने सुधा तिवारी के साथ सरेंडर नाम की फिल्म में पैसा लगाने की बात हुई थी। और वहीं फिल्म का बजट ढाई करोड़ रुपए था। अनिल 25 प्रतिशत राशि लगाने को तैयार भी थे। अनिल ने आगे बताया है सुधा तिवारी उनकी बेटी नेहा और फिल्म से जुड़े अन्य लोग रांची पहुंचे थे। और सभी स्टेशन रोड स्थित होटलों में ठहरे हुए थे। इसके साथ ही करार का बाकायदा पेपर पर साइन भी हुआ था।
पुलिस जाँच में जुटी है
ठगी को लेकर अनिल कुमार ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अनिल का कहना है कि उनके साथ ठगी हुई है और मामले की करवाई होनी चाहिए। वहीं चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर के अनुसार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही कागजात की जांच के साथ ही पुलिस सुधा तिवारी व अन्य से भी पूछताछ करेगी।