द फ़ॉलोअप टीम, चंडीगढ़:
खाने का सामान दिलाने के बहाने बस स्टैंड से एक महिला व युवक ने भैणी जाटान के छह साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। पास ही खड़ी कार में बच्चे को बैठाकर सभी हांसी के रास्ते फरार हो गए। ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बवानी खेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे का अपहरण संवेदनशील मामला है।
सामान दिलाने का दिया लालच
साइबर सेल, सीआईए व बवानी खेड़ा पुलिस की आठ टीमें बच्चे की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला सुंदर देवी अपने पोते आर्यन के साथ भैणी जाटान जाने के लिए बस स्टैंड पर थी। आर्यन कुछ खाने की जिद कर रहा था। तभी पास बैठी एक महिला ने कहा कि ताई मैं चीज दिलवा लाती हूं। आधा घंटा बीतने के बाद जब वह महिला आर्यन को लेकर नहीं आयी तब बुजुर्ग महिला ने पोते व अज्ञात महिला की तलाश शुरू की लेकिन दोनों नहीं मिले।