द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
झारखंड मुक्ति मोर्चा की हजारीबाग जिला अध्यक्ष अनन्या मुखर्जी राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात करने पहुंची। अनन्या मुखर्जी ने कृषि मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। हजारीबाग झामुमो जिलाध्यक्ष अनन्या मुखर्जी ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मांग की कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत महिलाओं को ज्यादा लाभ दिया जाये।
पशुपालन निदेशक से मुलाकात की सलाह
अनन्या मुखर्जी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने अनन्या मुखर्जी से कहा कि वे अविलंब पशुपालन निदेशक नैंसी सहाय से मुलाकात करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें.....
चल रहा है झारखंड विधानसभा बजट सत्र
बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। 2 मार्च को प्रश्नकाल रखा गया है जिसकी शुरुआत काफी हंगामेदार रही। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक लगातार सरकार से नियोजन नीति पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। बीजेपी सरकार को प्रत्येक साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देने वाला वादा याद दिला रही है।