logo

झारखंड बजट सत्र : तीसरे दिन बाबूलाल ने उठाया नियोजन नीति का मामला, कहा युवाओं के हाथ से छीन लिया नियुक्ति पत्र

5829news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरु हो गई है। भापजा के विधायक हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे हैं। विपक्ष की तरफ से नियोजन नीति को रद्द किये जाने का विरोध किया जा रहा है। सदन के बाहर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र निलने ही वाली थी, लेकिन हेमंत सोरेन ने उनके हाथ से नियुक्ति पत्र छीन लिया। बाबूलाल ने मांग की है कि नियोजन नीति रद्द किये जाने पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। 

रोजगार के मसले पर सदन में भी भाजपा निधायकों का हंगामा 
सदन में भी रोजगार के मसले पर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। हाथ में पर्चा लेकर वे सदन में भी घूमे। स्पीकर के आग्रह के बाद वे अपनी सीट पर बैठे, लेकिन वे लगातार नियोजन नीति के मसले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को लेकर भी सदन में सवाल पूछे जा रहे हैं।

हालांकि विधायक सरयू राय ने सदन में कहा कि युवाओं को नौकरी देने के लिए नियोजन नीति की जरूरत नहीं है। सरकार बिना किसी नियोजन नीति के ही युवाओं को नौकरी दे सकती है।