logo

तस्वीरों में देखिए : पार्कों में लौटी रौनक, खुलने के पहले दिन ही उमड़े लोग

5781news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्य सरकार के निर्देश के बाद रांची सहित राज्य भर के पार्क आम लोगों के लिए खुल गए हैं। सभी पार्कों ने सफाई कर ली है और आज से लोग पार्कों में जाना शुरू भी कर चुके हैं। रांची के राजभवन के पास स्थित एक्वावर्ल्ड जिसे मछली घर के नाम से भी जानते हैं, में आज गुब्बारा उड़ाया गया। वहीं दूसरे पार्कों में भी लोग जाने लगे हैं। 
पार्कों में होगी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था 
पार्क के संचालकों ने जानकारी दी है कि वे पार्कों के मुख्य गेट पर ही सैनेटाइजेशन की व्यवस्था कर रहे हैं। पार्क जाने वाले सभी लोगों के हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा। सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा और पार्क के अंदर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 



ये भी पढ़ें.....



इन बातों का रखें ध्यान 
- पार्क में मास्क का प्रयोग जरूर करें
- जाते हुए और निकलने के दौरान हाथों को सैनेटाइज करें
- बच्चों का खास ध्यान रखें
- भीड़ लगाने से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग का खायल रखें।