logo

नीरा यादव और इरफान अंसारी के बीच शून्यकाल डालने के दौरान हुई नोकझोंक, इरफ़ान ने कहा आपको अनुभव की कमी

5773news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले जामताड़ा से कांग्रेस के युवा विधायक डॉ इरफान अंसारी एक बात फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह पूर्व मंत्री नीरा यादव और उनके बीच सोमवार की सुबह हुई नोकझोंक है. दरअसल कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी सोमवार की सुबह शून्यकाल डालने झारखंड विधानसभा गए थे। जहाँ उनकी मुलाकात पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान विधायक नीरा यादव से हुई। उसी दौरान दोनों की मौके पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पहले आप सीधे चुनाव जीतकर मंत्री बन गई थी इस वजह से आपको शून्यकाल डालने का अनुभव नहीं है। 

ये भी पढ़ें.....

हम 6 सालों से डाल रहे शून्यकाल
नोकझोंक के दौरान अपने बारे में बताते हुए डॉ इरफान अंसारी कहते हैं कि हम तो पिछले 6 सालों से शून्यकाल डाल रहे हैं और लगातार लगातार विधायक ही बने हुए हैं हमारे पास शून्यकाल डालने का पूरा अनुभव है। हमारे पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। इस पर पूर्व मंत्री और कोडरमा से विधायक नीरा यादव चुप हो गई और मौके पर उपस्थित सभी विधायक जोर से ठहाके लगाने लगे।