logo

जेपीएससी की परीक्षा के लिए 600 नहीं, सिर्फ 100 रुपये में होगा आवेदन, मुख्यमंत्री ने भी किया पोस्ट

5120news.jpg
द फॉलोअप की खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रॉमिस डे के दिन हमने बताया था कि चुनाव से पहले किस तरह 100 रुपये परीक्षा फ़ीस का वादा करने के बाद इस सरकार में JPSC 600 रुपये परीक्षा फ़ीस वसूल रही है। अब जेपीएससी परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जेपीएससी ने आवेदन की शुल्क घटा दिया है। अब आवेदन का आधिकतम शुल्क 100 रुपये है। इसके पहले आवेदन शुल्क 600 रुपये थे। जेपीएससी द्वारा इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है। सूचना के अनुसार जेनरल, बीसी-1, बीसी-2 और इकोनोमिकली वीकर सेक्शन के लिए 100 रुपये शुल्क होगा। पहले इसके लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये थे। एससी एसटी के लिए संशोधित शुल्क सिर्फ 50 रुपये हैं। इसके पहले यह शुल्क 150 रुपये थी। 



मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 
जेपीएससी द्वारा संशोधित शुल्क को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हेमंत सोरेन ने लिखा है “घोषणा पत्र मेरे लिए वचन पत्र है। इसे अक्षरसः पालन करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। चाहे वह JPSC का विषय हो, स्थानीय नीति का विषय हो, आरक्षण बढ़ाने का विषय हो या फिर अनुबंधकर्मियों का विषय- सभी का समाधान मुझे देना है।
इसी क्रम में परीक्षा शुल्क में बदलाव का आदेश आपके समक्ष” 



2 मई को होगी परीक्षा, 15 फरवरी से करें आवेदन 
जेपीएससी की तरफ से इस बार चार सालों के लिए विज्ञापन निकाला है। 2017, 2018, 2019 और 2020 की कुल 252 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह परीक्षा 2 मई 2021 को होगी, इसके लिए 15 फरवरी से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। परीक्षार्थी जेपीएससी की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।