logo

फर्जी IAS और IFS बन लोगों से करता था ठगी, डीसी को ठगने के दौरान पकड़ा गया नटवरलाल

4833news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, देवघर 
आज कल ठग लोगों को लूटने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को देवघर में हुआ। जहां एक व्यक्ति आईएएस और आईएफएस अधिकारी बन कर ठगी करता था। दरअसल यह ठग तब पकड़ाया जब उसने जिले के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री को फोन कर ठगने का प्रयास किया। उन्हें इस पर संदेह हुआ, उसके फोन को ट्रेस कर जांच अधिकारियों को लगाया गया। मामले का खुलासा होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

ये भी पढ़ें.......

पहले भी कर चूका है ऐसा कारनामा 
रंजीत कुमार नाम का शख्स ने इससे पहले भी फर्जी अधिकारी बनकर कई जगह ठगी कर चुका है। इस दौरान वह पकड़े जाने के बाद आईएफएस अधिकारी और यूनाइटेड नेशंस का डिप्लोमैट अधिकारी बताकर बचने का प्रयास किया करता है। हालाँकि इस बार वह असफल रहा। बता दें कि आरोपी से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो  उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह फर्जी तरीके से वीआईपी सुविधा पाने के लिए ऐसा करता था। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर आगे की कार्रवाई में लगी है।