logo

अगर आप भी हैं बिजली के बकायेदार, तो 4 फरवरी को कट सकता है घर का कनेक्शन

4771news.jpg
द फॉलोअप टीम,रांची : 
झारखंड में बिजली बिल को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं। बकायेदारों से लगातार वसूली की जा रही है। बकाएदारों के लिए 4 फरवरी तक का समय है, इसके पहले यदि बिजली भुगतान नहीं किया गया, तो 4 फरवरी को घर का कनेक्शन कट सकता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बकायेदारों से 90 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा है। 4 फरवरी से विभाग के इंजीनियर बकायेदारों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर देंगे। इसके लिए रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने सभी को उनके लक्ष्य निर्धारित करवा दिए हैं। 

ये भी पढ़ें......

रांची से 80 करोड़ और गुमला से 10 करोड़ रुपये की होनी है वसूली 
सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे व्यवसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं तक बिजली का बिल हर हाल में पहुचाएं। विभाग ने रांची अंचल के लिए 80 करोड़ रुपये और गुमला अंचल के लिए 10 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। 95 फीसद शहरी घरों में और 90 फीसद ग्रामीण घरों में हर हाल में हर महीने बिजली का बिल पहुंचे, इस बात का भी निर्णय लिया गया है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाने और बिजली चोरी में पकड़े जाने वालों पर जुर्माना करने और संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करने के लिए भी निर्देश दिया गया है।