logo

भाई को सामने कुचला देख "भइया...भइया" चिल्लाकर बेहोश हुई परीक्षार्थी की हालत भी गंभीर

4696news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, पटना: 
सारण के मशरख में एक सड़क दुर्घटना के दौरान युवक की मौत हो गयी।  दरअसल छोटी बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल डाला, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तक्थ गांव निवासी बृजनंदन ठाकुर के पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ राजू ठाकुर के रूप में की गई। वह अपनी बहन संध्या कुमारी को बाइक से इंटर की परीक्षा दिलवाने जा रहा था। मशरख-तरैया SH पर गलिमापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। भाई को सामने कुचला देख "भइया...भइया" चिल्लाकर बेहोश हुई परीक्षार्थी संध्या की हालत भी गंभीर है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे PMCH रेफर कर दिया गया। मौत से आक्रोशित लोगों ने मशरक-तरैया SH को जाम कर दिया। इधर, दिघवारा में परीक्षार्थियों से भरे एक ऑटो को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 छात्र घायल हो गए। इन सभी की परीक्षा छूट गई।

26 तारिख को तय थी शादी
राजू 4 भाइयों में सबसे बड़ा था। घर में इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता बृजनंदन ठाकुर ने बताया कि राजू की शादी मई में होनी थी। तिलक का डेट 23 मई को रखा गया था जबकि 26 को शादी होनी थी। इसके लिए घर में तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में बहुत ज्यादा कुहासा था। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।



भैया-भैया... चिल्लाते ही संध्या हो गई बेहोश
सोमवार को अपनी बहन को राजू परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से निकला था कि मशरक-तरैया SH के पास एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजू के शरीर के परखच्चे उड़ गए और सब्या बाइक से दूर जाकर गिरी। हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गई। सब्या ने जब अपनी आंखों के सामने भाई को दम तोड़ते देखा तो वह बेहोश रह गई। भैया, भैया... चिल्लाते ही वह जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल ले गए। आननफानन में लोगों ने सब्या को PHC में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे PMCH रेफर कर दिया।