द फॉलोअप टीम, कोडरमा
कोडरमा स्टेशन में दो बोरा व दो झोले में करीब 100 से अधिक कछुआ बरामद हुआ है। इन कछुओं की ट्रेन से तस्करी हो रही थी। इस दौरान कोडरमा स्टेशन में आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की। सभी कछुआ को जब्त कर लिया गया है। आरपीएफ की टीम मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। इन कछुओं को पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था।
कई देशो में कछुए की होती है अवैध सप्लाई
भारत से इन कछुओं को चीन, हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड आदि देशों में अवैध तरीके से भेजा जाता है। कछुए का मांस, सूप और चिप्स काफी पसंद किया जाता है। इसी वजह से इन देशो में कछुए की काफी मांग है। कछुओं के खोल से तरह-तरह का सजावटी सामान, आभूषण, चश्मों के फ्रेम आदि भी बनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें.....
बंगाल में है कछुए की जबरदस्त मांग
बताया जा रहा है की बंगाल के होटलों में कछुओं की जबर्दस्त मांग है। छोटे ढाबों से लेकर फाइव स्टार होटल तक कछुआ के लजीज डिस को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हे। भारी मांग के कारण हावड़ा का मछली मंडी कछुआ तस्करी का मुख्य बाजार बन चूका है। मछली कारोबारी ही कछुओं को काट कर मांस को काफी ऊँचे दामों में बेचते है।