द फॉलोअप टीम, रांची
हटिया थाना क्षेत्र में बीती रात दो गुट आपस में भीड़ गए। दोनों गुटों की लड़ाई आपस में काफी बढ़ गयी। जिसके बाद कुछ ही देर में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। बवाल बढ़ता ही चला गया।बताया जा रहा है इस मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी। मारपीट पर उतारु दोनों गुटों के लोग आमने-सामने डटें रहें। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत जगन्नाथपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचे।
रात भर पुलिस तैनात रही
यह मामला इस कदर गंभीर रूप ले चूका था कि पुलिस को रात भर घटनास्थल पर तैनात रहना पड़ा। पुलिस लोगों से घर पर ही रहने की अपील करती रही। पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात 50 से 60 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। हटिया एएसपी ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में माहौल शांतिपूर्ण लेकिन तनाव भरा है। एसएसपी ने यह भी कहा कि दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें.....
क्या था मामला
दरअसल पूरा विवाद बाइक स्टंट को लेकर शुरू हुआ था। विवाद धीरे-धीरे बड़ा रुप लेते चला गया। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।