logo

Corona Update: तीसरी लहर की आहट! 24 घंटे में मिले 46,164 नए मरीज, 607 मरीजों की मौत

12152news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। लोग आशंकित हैं कि कहीं ये तीसरी लहर की आहट तो नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 46 हजार 164 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 607 मरीजों ने अपनी जान भी गंवा दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 34 हजार 159 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। 


टीकाकरण अभियान में तेजी की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 लोग ठीक भी हुए हैं। 4 लाख 36 हजार 365 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 33 हजार 725 है। गौरतलब है कि अभी तक 60 करोड़ 38 लाख 45 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 80 लाख 40 हजार 407 नागरिकों का टीकाकरण बीते 24 घंटे में किया गया। अभी और भी रफ्तार बढ़ाना होगा। 

केरल में संक्रमण के मामले चिंताजनक
इस समय केरल देश का कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। बीते 24 घंटे में देश में मिले 46 हजार 164 मरीजों में से केवल केरल  से 31 हजार 445 मरीज मिले हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर दूसरी लहर तक देश में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर केरल मॉडल की चर्चा हो रही थी लेकिन बीते कुछ दिनों में केरल में जिस तरीके से कोरोना के मामले सामने आए हैं, उससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैरान हैं। केरल में 215 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

बिहार और झारखंड में मिली काफी छूट
गौरतलब है कि बिहार और झारखंड में फिलहाल कोरोना के मामलों में कमी आई है। एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी है। बिहार में तो स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जिम, पार्क, क्लब और सिनेमा हॉल को खोल दिया गया है। झारखंड में भी 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोला गया है। लोगों में लापरवाही भी देखी जा रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने पीएमओ को रिपोर्ट सौंपी है कि देश में अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी।