logo

Corona Update: तीसरी लहर की दस्तक! बीते 24 घंटे में मिले 44,658 मरीज, 496 लोगों ने गंवाई जान

12184news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 


देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 3 दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें से अधिकांश मरीज केरल के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 44 हजार 658 नए मरीज मिले हैं। इस दरम्यान कुल 32 हजार 988 मरीज ठीक हुए हैं। 496 मरीजों की मौत हो गई। 

केरल में मिल रहे हैं सर्वाधिक संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में केरल में मिले मरीजों की संख्या काफी हैरान करने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक देश में मिले 44 हजार 658 मरीजों में से केवल केरल में ही 30 हजार 7 मरीजों की पहचान की गई है। केरल में बीते 24 घंटे में 164 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना के हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई थी। इसमें केरल और महाराष्ट्र को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। 

मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है भारत
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक देश में कुल 3 करोड़ 26 लाख 3 हजार 188 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3 लाख 44 हजार 899 है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 4 लाख 36 हजार 861 मरीजों की मौत हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। 

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की है जरूरत
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण ही महामारी से बचाव का एकमात्र तरीका है। ऐसे में अभी तक देश में 61 करोड़ 22 लाख 8 हजार 542 लोगों को टीका लगाया गया है। हालांकि, चिंता की बात ये है कि अभी तक केवल 10 करोड़ से कुछ अधिक लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है। ये भारत की पूरी आबादी का महज 7 फीसदी ही है। अभी तक हुए कुल टीकाकरण में से बीते 24 घंटे में 79 लाख 48 हजार 439 लोगों का टीकाकरण किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 51 करोड़ 49 लाख 54 हजार 309 सैंपलों की जांच की गई है।