logo

सेल्फी लेना पड़ा भारी, तीन लड़कियां लातेहार के बूढ़ा घाघ फॉल में गिरीं

4212news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम ,लातेहार 
सेल्फी लेने का क्रेज आज कल हर आयु के लोगों में देखने को मिलता है। मगर सेल्फी लेने के दौरान छोटी सी भी लापरवाही बड़ी घटना में बदल जाती है। कुछ ऐसी ही घटना लातेहार में हुई। जहां ज़िले के महुआडांड़ प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लोध फॉल में सोमवार को औरंगाबाद से घूमने आई तीन लड़कियां सेल्फी लेने के क्रम में फिसलकर गहरे पानी में जा गिरीं। हालांकि मौके पर मौजूद इको विकास समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते तीनों को डूबने से बचा लिया।

ये भी पढ़ें.....

झरने के बगल में बैठ कर ले रही थी सेल्फी
समिति के सदस्यों ने बताया कि तीनों लड़कियां लोध फॉल स्थित झरना के बगल बैठकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से तीनों गहरे पानी में गिर कर डूबने लगी। हालाँकि तत्परता दिखाते हुए इको विकास समिति के सदस्यों के द्वारा तीनों को डुबने से बचा लिया गया।  नंदकिशोर नगेसिया, जितेंद्र राम और सेलेम तिर्की ने डूबने से बचाने में सराहनीय भूमिका निभाई। डुबने से बचाने पर इन लड़कियों वहां मौजूद टीम को धन्यवाद देते हुए बहुत आभार व्यक्त किया।