द फ़ॉलोअप टीम, बेतला
हाथियों का आतांक तो राज्य में अक्सर देखने को मिलता है। कभी वे फसल बर्बाद कर जाते हैं तो कभी-कभी इंसान की जान तक नुक्सान पंहुचा जाते हैं। मगर इस बार मामला थोड़ा अलग है।, दरससल सोमवार की रात बेतला नेशनल पार्क के एक पालतू हाथी को पटककर मार डाला। घटना के वक्त पालतू हाथी काल भैरव चैन में बंधा था। हाथी की चिंघाड़ सुन मौके पर पहुंचे महावत ने जंगली हाथियों को वहां से भगाया और इसकी सूचना रेंजर को दी। बताया जा रहा है कि काल भैरव का पेट हाथी के दांत लगने से फट गया और उसकी मौत हो गई। बताते चलें कि काल भैरव समेत तीन हाथियों को 30 मार्च 2018 को कर्नाटक से लाया गया था।
पैरों में चोट के कारण काल भैरव को अलग बांधा गया था
महावत लाल बिहारी सिंह ने बताया कि काल भैरव के पैरों में जख्म होने की वजह से उसे बाकी हाथियों से अलग बांधा गया था। इसी बीच देर रात दो व्यस्क जंगली हाथी उसके पास पहुंचे और लड़ाई करने लगे। दोनों हाथियों ने काल भैरव को पटक कर मार डाला। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेंजर प्रेम प्रकाश ने मामले की जानकारी ली। महावत बंशी यादव, सत्येंद्र सिंह, विरेंद्र भूइया, अंतू भूइया, रघुनाथ के अनुसार बेतला नेशनल पार्क में अब कुल 4 पालतू हाथी बचे हैं।