logo

India Corona Update: कोरोना की बेकाबू रफ्तार! 24 घंटे में मिले 42,618 नए संक्रमित मरीज, 330 ने गंवाई जान

12453news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

कोरोना के नए मामलों में बीते कई दिनों से निरंतरता बनी हुई है जो चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 42 हजार 618 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान कुल 330 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आंकड़ा बताता है कि इस दरम्यान 36 हजार 385 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

4 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा कहता है कि महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक देश में कुल 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या में बढोत्तरी देखी गई है। फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 5 हजार 681 है। देश में अब तक 4 लाख 40 हजार 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। 

महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी
भारत में महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण भी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अभी तक 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है। हालांकि, चिंता की बात ये है कि अभी केवल और केवल 16 फीसदी नागरिकों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 58 लाख 85 हजार 687 नागरिकों को टीका लगाया गया।

 

केरल में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू
चिंता की बात ये भी है कि केरल में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा बताता है कि भारत में बीते 24 घंटे में मिले 42 हजार 618 मरीजों में से केवल केरल से 29 हजार 322 मरीज हैं। कुल 330 मौतों में से केरल का ही आंकड़ा अकेले 131 हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैरान हैं कि कोरोना महामारी की शुरुआत और दूसरी लहर के दौरान कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में तारीफ पाने वाले केरल राज्य में स्थिति बेकाबू कैसे हो गई।