logo

एक दूसरे को बचाने में गई 4 लोगों की जान, रिश्ते में थी दादी-पोती

डुबना.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के सीतामढ़ी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। ये घटना बेला थाना क्षेत्र की है,जहां उसरैना टोला मोहनपुर गांव में गुरुवार की दोपहर एक ही परिवार के चार लोग एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तालाब में डूब गए। 
नहाने के दौरान हुआ हादसा 
इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मृतकों में तीन बच्चियां और एक महिला शामिल है। उनकी पहचान उसरैना टोला मोहनपुर गांव  निवासी कमरुद्दीन अंसारी की बेटी 13 वर्षीय नजिया खातून,8 वर्षीय नासरीं खातून,6 वर्षीय जैनव खातून और कमरुद्दीन की मां 60 वर्षीय सगीरा खातून के रूप में हुई है। दोपहर के बाद तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया है। 
एक दूसरे को बचाने में गई जान 
इस घटना के बारे में सगीरा खातून के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि सभी उसरैना स्थित तालाब में नहाने गए थे। तालाब में काफी फिसलन के कारण इनमें से एक डूबने लगी। एक दूसरे को बचाने के क्रम में सभी डूब गए और सबकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मरने वाली दादी-पोती थी। 
नहीं करवाना चाह रहे पोस्टमार्टम  
घटना की जानकारी के बाद मौके पर थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने बताया कि चार लोगों की  तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज जाना था लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। 
 

Tags - Biharbiharnews crimepostbiharnewscrimenews