द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है। यहां बहन की शादी के दिन भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि प्रेमिका की शादी से खफा प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, इस वारदात से दूल्हन किम्मी सिंह अनजान थी। इस कारण एक ओर घर से बहन की डोली उठ रही थी। वहीं, दूसरी ओर अस्पताल में भाई का पोस्टमॉर्टम चल रहा था। घटना 16 नवंबर 2024 की बताई जा रही है।
बहन के प्रेमी ने की भाई की हत्या
बता दें कि मामले की जांच में पता चला है कि 24 वर्षीय साकेत ने किम्मी सिंह के भाई राज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बहन की शादी वाले दिन ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, शादी के समय बहन को भाई की मौत के बारे में कुछ नहीं बताया गया। जब शादी के बाद बहन ने राज के बारे में पूछा, तो उसे पता चला कि भाई की जान चली गई है। पुलिस ने गुरुवार को घटना का खुलासा किया। इसमें जानकारी दी गई कि साकेत पिछले डेढ़ साल से राज की हत्या की साजिश रच रहा था। बताया गया राज की बहन किम्मी और साकेत बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन साकेत आपराधिक छवि का इंसान था, इस वजह से राज नहीं चाहता था कि बहन की शादी उससे हो। जबकि साकेत इस बात से सहमत नहीं था।
बस स्टैंड के पास मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार 16 नवंबर को राज की बहन की शादी होने वाली थी। इस कारण दुल्हन सहित पूरा परिवार स्कॉर्पियो में बैठकर होटल चला गया। इस दौरान बारात भी लग गई थी। जबकि राज अपने चाचा के साथ बाइक से शादी की जगह पर जा रहा था। इसी बीच विवाह स्थल जाने के रास्ते में ही साकेत ने 4 अपराधियों के साथ मिलकर राज को गोली मार दी। साकेत ने कारनामेपुर बस स्टैंड के पास वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने क्या बताया
इस मामले में कारनामेपुर थाना इंचार्ज चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि साकेत का राज की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ में ही स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाई की है। लड़की की शादी के एक दिन पहले तक दोनों ने आपस में बात की थी।बताया जा रहा है कि साकेत नहीं चाहता था कि उसकी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे से हो। लेकिन जब उसे जानकारी मिली कि किम्मी की शादी तय हो चुकी है, तो उसने राज को धमकी दी। बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं था, जब साकेत ने राज को धमकी दी हो। वारदात के दिन भी सुबह के समय साकेत ने अपने साथियों के साथ मिलकर राज की हत्या के लिए गांव की रेकी की थी।
बहन की विदाई के वक्त हो रहा था भाई का पोस्टमॉर्टम
वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी साकेत ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया गया कि राज की हत्या की बात घरवालों ने दूल्हन को नहीं बताई और बहन किम्मी की विदाई कर दी। हालांकि, सुबह तक किम्मी को वारदात की जानकारी मिल चुकी थी। शादी के दिन एक तरफ परिवार के आधे सदस्य सदर अस्पताल में भाई राज का पोस्टमॉर्टम करवा रहे थे। तो, वहीं दूसरी तरफ किम्मी की डोली उठ रही थी।