logo

जयमाला के वक्त मचा हंगामा, दूल्हे के चाचा का फटा सिर; आधा दर्जन बाराती घायल

रोगसोतो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। कई शादी के माहौल में कई बार हंगामा शुरू हो जाता है। ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है। जहां जयमाला के स्टेज पर ही लात-धूसे और डंडे चलने लगे। घटना हलई थाना अंतर्गत सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव की है। जहां जयमाला के रस्म की अदायगी की जा रही थी। इसी दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसमें दूल्हे के चाचा का सर फट गया और आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गये। इस घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मची रही। मारपीट के बाद बाराती खाना खाए बिना ही लौट गये। दूल्हा भी काफी नाराज हो गया। वह शादी करने को तैयार नहीं था। लेकिन ग्रामीणों काफी समझाया बुझाया जिसके बाद शादी संपन्न कराई गई। इस घटना से गांव के लोगों में काफी आक्रोश है

जानकारी के अनुसार, विक्रमपुर गांव में बुधवार रात बेगूसराय से बारात आयी थी। दरवाजा लगाने तक सबकुछ ठीक था। जयमाला भी ठीक से हो गया। लेकिन जयमाला के बाद मंच पर चढ़ने और फोटो खींचवाने को लेकर दोनों पक्षों के कुछ युवकों में विवाद के मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए दूल्हा के चाचा राजबाबू यादव का सिर फट गया। जिनका आनन फानन में इलाज कराया गया। साथ ही आधा दर्जन से अधिक बारातियों को चोट लगी।


बताया गया है कि मारपीट के क्रम में असामाजिक तत्वों ने बारात के साथ आए बाजा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। एक मशीन भी चोरी कर ली गई। चाचा एवं बारातियों के साथ मारपीट देखकर दूल्हा भी भागने लगा। जिसे उसके बहनोई रवि कुमार राय एवं लड़की के घर के साथ ग्रामीणों ने किसी तरह मनाकर शादी की रश्म पूरी करायी। इस घटना से विक्रमपुर के ग्रामीणों में भी आक्रोश है। मुखिया सुनील कुमार राय एवं ग्रामीणो ने लड़की को विदा कराने के बाद बैठक की। इसमें बाराती के साथ मारपीट करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर सामाजिक स्तर पर दंडित करने का निर्णय लिया गया।