logo

काम की खबर! झारखंड में शिक्षकों के लिए 39 हजार पद पर होगी नियुक्ति

9602news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
झारखंड में शैक्षणिक संस्थान (educational institution) में नौकरी तलाश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of Education and Literacy) में इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूल तक के 39,408 शिक्षकों के पद खाली हैं। इस सिलसिले में जिलों से विषयवार शिक्षकों के खाली पद की सूची मंगाई जा रही है। वहीं, शिक्षक नियुक्ति नियमावली (Teacher Recruitment Manual) के संशोधन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। वर्ष 2018 में स्कूलों के विलय और शिक्षकों का रेशनलाइजेशन किए जाने के बाद करीब 4500 शिक्षकों के पद खत्म हो गए हैं। इस कारण इन पदों पर नई नियुक्ति नहीं होगी। 

किस स्तर पर कितनी नियुक्तियां
हेमंत सरकार ने 2021 को नियुक्ति का वर्ष घोषित किया है। ऐसे में इस ओर बड़ा कदम बढ़ाते हुए नई नियुक्ति नियमावली से होने वाली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में प्राइमरी स्कूल में 17,835, मिडिल स्कूल में 4893, हाई स्कूल में 13,616 और प्लस टू स्कूल में 3064 शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। वहीं, अगर शिक्षक छात्र अनुपात में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई तो इसकी संख्या में बढ़ोतरी होगी।

18 हजार शिक्षक हुए थे नियुक्त
2015- 16 में प्राथमिक और मिडिल स्कूल के लिए चली नियुक्ति प्रक्रिया में 15,698 शिक्षकों की नियुक्ति हो सकी थी। इसमें पहली से पांचवीं के लिए 12,486 शिक्षकों की और छठी से आठवीं के लिए 3,212 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट(High Court) के निर्देश के बाद फिर से 2019 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें करीब ढाई हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई पूरी नियुक्ति प्रक्रिया में 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो सकी।

नियुक्ति प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होगी
जानकारी के मुताबिक 2016 में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया में हाई स्कूलों में 8082 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसमें कुल 8371 शिक्षकों का चयन किया गया था। हाई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 17,500 पदों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन आधे पद भी नहीं भरे। झारखण्ड में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होगी।