द फ़ॉलोओ टीम, रांची
अब रांची से टाटा जाने के लिए अपको बसों में हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। आज से हटिया से चलकर टाटानगर जाने वाली 68035 /68036 मेमू ट्रेन शुरू हो गई है। ट्रेन सुबह 5:50 में टाटानगर स्टेशन से चलेगी और शाम 6:00 में हटिया पहुंचाएगी। फिर 6:10 में यह ट्रेन खुलकर सुबह टाटा नगर पहुंचाएगी। मार्च के अंतिम साप्ताह में इस मेमू को बंद किया गया था। 2 जनवरी को हटिया के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू हो गयी है। टाटानगर स्टेशन में एक अनारक्षित टिकट काउंटर खोला जा चुका है।
ये भी पढ़ें.......
टाटानगर स्टेशन में अभी फिलहाल पैसेंजर ट्रेन में काफी कम यात्री मिल रहे हैं। इस ट्रेन के खुलने से इलाके के लोगो को काफी सहूलियत होगी। यात्रयों की विशेष मांग पर इस ट्रेन को चलने का निर्णय लिया गया है।
पटरी पर लौट रही ट्रेनें, लोगों की कम हो रही दिक्कतें
टाटानगर और रांची राज्य के २ बड़े प्रमुख शहर है। इन दोनों शहरो में कई प्रमुख उद्योग एक दूसरे से जुड़े हुए है। टाटा-हटिया ट्रेन के बंद रहने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। कोरोना वायरस के कारण ट्रेने बंद थी, लेकिन अब धीरे धीरे फिर से एक-एक कर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है और स्थितियां अब सामान्य होती दिख रही हैं। आपको बता दें कि 3 जनवरी को रांची से लोहरदगा जाने वाली ट्रेन को शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों को अब यात्रा करने में आसानी हो रही है।