logo

लौहनगरी में फलफूल रहा है नकली शराब का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचा

3492news.jpg
द फॉलोअप टीम, जशेदपुर
कुछ दिनों से आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क एरिया के एक घर में नकली विदेशी शराब बनाई जा रही है। पुलिस ने छानबीन की, तो इसे सही पाया। बस क्या था, सोमवार को आबकारी विभाग की टीम के साथ पुलिस ने ग्रीन पार्क स्थित घर पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में नकली अवैध शराब बरामद किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया। 

नकली विदेशी शराब का भंडाफोड़ 
शराब बनाने वाले देश के नामी गिरामी ब्रांड के स्टिकर बोतल पर चिपका माल को आसानी से खपा देते थे। ग्राहकों को इसका पता भी नहीं चल पाता था। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में भारी मात्रा में निर्मित शराब और शराब निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को जब्त किया गया। पूछताछ में विभाग को जानकारी हुई कि लंबे समय से कदमा के ग्रीन पार्क इलाके में शराब बनाने का धंधा चल रहा था। निर्मित शराब की आपूर्ति शहर समेत ग्रामीण इलाके में की जा रही थी। 

ये भी पढ़ें......

नकली शराब का बड़ा कारोबार
झारखंड के कई शहरों में नकली शराब का कारोबार फलफूल रहा है। ये कोई नया मामला नहीं है, कई लोगों की इसके चलते मौत भी हो चुकी है।आपको बता दें कि एक दशक पहले शहर के बीचोबीच बसा सीतारामडेरा के उरांव बस्ती में जहरीली शराब पीकर एक दर्जन से अधिल लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिन के लिए तो आबकारी विभाग सतर्क तो होता है, लेकिन बितते समये के साथ फिर से गंदा धंधा शुरू हो जाता है।