logo

India Corona Update: 24 घंटे में मिले 34,973 नए कोरोना संक्रमित, 290 मरीजों ने गंवाई जान

12681news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 34 हजार 973 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बीच 37 हजार 681 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। मौतों की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। बीते 24 घंटे में देश में 260 मरीजों ने जान गंवाई है। 

3 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 90 हजार 646 है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 लोग ठीक हुए। अब तक 4 लाख 42 हजार 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के आकलन के मुताबिक कोरोना की पहली लहर में बुजुर्ग आबादी ज्यादा प्रभावित थी। दूसरी लहर में कोरोना वायरस संक्रमण ने युवाओं को ज्यादा प्रभावित किया। 

देश में टीकाकरण अभियान लगातार जारी
देश में टीकाकरण भी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार 586 नागरिकों को टीका लगाया गया। गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में मिले 34 हजार 973 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से केवल केरल में ही 26 हजार 200 मरीज मिले हैं। केरल में 114 मरीजों की मौत हो चुकी है।