logo

मेकॉन ने इसरो के लिए बनाया सेमी क्रायोजेनिक इंजन टेस्टिंग फैसिलिटी

3316news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
अंतरिक्ष की दुनिया में भारत अपने कदम मजबूत कर रहा है और इसमें रांची का मेकॉन बड़ी और अहम भूमिका अदा कर रही है। मेकॉन ने इसरो (Indian Space Research Organisation) के लिए सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग फैसिलिटी को विकसित किया है। क्रायोजेनिक इंजन इससे पहले विदेशों के नब कर आते थे। लेकिन अब इनकी निर्माण भी भारत में संभव हो गया है। 

मेकॉन द्वारा तैयार किए गए सेमी क्रायोजनिक इंजन टेस्टिंग फैसिलिटी से इसरो को काफी मदद मिलेगी। देसी इंजन टेस्टिंग फैसिलिटी से अंतरिक्ष में राकेट द्वारा सामान ले जाने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। 

ये भी पढ़ें......

इसरो के महेंद्रगिरि सेंटर ने सौंपी थी जिम्मेदारी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के महेंद्रगिरि सेंटर ने मेकॉन को क्रायोजनिक इंजन टेस्टिंग डिज़ाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद मेकॉन ने सफलता पूर्वक इस काम को पूरा किया। अंतरिक्ष की ओर भारत के बढ़ते कदम में इससे मजबूती आएगी। इसे एक बड़ी सफलता की तरह देखा जा रहा है।