द फॉलोअप टीम, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड कृषि सेवा वर्ग-2 (सहायक कृषि निदेशक/अनुमंडल कृषि पदाधिकारी) नियुक्ति परीक्षा के 1,708 अभ्यर्थियों के आवेदन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसकी वजह हार्ड कॉपी जमा नहीं करना समेत अन्य बताई गई है। वहीं, 1,843 अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं। यह प्रतियोगिता परीक्षा 27 से 30 दिसंबर तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
27 से 30 दिसंबर
तक रांची में होगी परीक्षा
पहले प्रश्न पत्र
(सामान्य अध्ययन) की परीक्षा 27 दिसंबर को होगी। जिसमें सभी अभ्यर्थियों को शामिल
होना अनिवार्य है। वहीं 28 दिसंबर को कृषि रसायन, पौधरोपण, शष्य, 29 दिसंबर को
कृषि अभियंत्रण, उत्पादन और माप तौल तथा 30 दिसंबर को सांख्यिकी
विषय समूह की द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। संबंधित विषय समूह के लिए आवेदन देने
वाले अभ्यर्थी उक्त तिथियों को परीक्षा में शामिल होंगे।
मास्क लगाने के साथ करानी होगी कोरोना जांच
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र देना होगा कि उनमें बुखार या कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। वे हाल के दिनों में किसी कोरोना मरीज के संपर्क में तो नहीं आए हैं। परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को मास्क और गलव्सन लगाना अनिवार्य होगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शी बोतल में सैनिटाइजर तथा पीने का पानी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।