logo

मोबाइल की तरह होगा बिजली का रिचार्ज, बैलेंस खत्म हो जाने पर खुद कट जाएगा कनेक्शन

2954news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखंड में प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। अगले साल फरवरी तक घरों में मीटर लगने लगेंगे। प्रीपेड मीटर से बिजली अपूर्ति में कई बडे बदलाव आएंगे। अबतक उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल पहले करते थे, इसके लिए पैसे बाद में देते थे। लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद लोगों को पहले पैसे देने होंगे, इसके बाद ही वे बिजली का इस्तेमेल कर सकेंगे। 
यह सबकुछ मोबाइल रिचार्ज की तरह होगा। आप जितने रुपये का रिचार्ज करेंगे, उतने समय तक आपके घर में बिजली रहेगी। जैसे ही आपका बैलेंस खत्म होगा, आपके घर की बिजली गुल हो जाएगी। इसके पहले आपको बिजली निगम द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। रिजार्ज करने पर बिजली फिर से चालू हो जाएगी। 

पहले फेज में रांची में लगेंगे 3.5 लाख प्रीपेड मीटर 
बिजली वितरण निगम के आईटी महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि प्रीपेड मीटर लगाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहले फेज में रांची में 3.5 लाख मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद बाकी घरों में भी प्रीपेड मीटर लगेंगे। रांची के अलावा किसी और जिले में इस मीटर के लगाए जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। हालांकि आगे जाकर पूरे राज्य में प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सभी जिलों में कंपनियों के साथ टेंडर किये जाएंगे। घरों में मीटर लगाने का काम कंपनियों द्वारा ही होगा।

ये भी पढ़ें......

ये होंगे फायदे – 
- बिजली की चोरी रुकेगी, जिससे लोगों को बेहतर बिजली मिल सकेगी। 
- बिल जमा करने के लिए लोगों को लाइन नहीं लगना होगा।
- रिचार्ज के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया ,रल होगी। 
- कनेक्शन काटने के लिए व्यक्तिगत तौर पर कर्मी फेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।