द फोलोअप टीम, मुंबई
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 83.85 अंक की बढ़त के साथ 12,942.90 अंक पर पहुंच गया। BSE सेंसेक्स 14.59 अंक ऊपर 43,896.84 पर और निफ्टी 18 अंक ऊपर 12,877.05 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान इसने 44,271.15 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। इसी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 172 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें.......
स्टॉक्स अपडेट
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, एचडीएफसी का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। ICICI बैंक का शेयर 2% नीचे है।मेटल और फार्मा शेयरों में शानदार तेजी है। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर लाभ में थे।