logo

India Corona Update: देश में मिले 27 हजार 176 नए कोरोना संक्रमित, 284 मरीजों ने गंवाई जान

12841news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

कोरोना संक्रमण नए मरीजों की संख्या प्रतिदिन औसतन 25 हजार तक बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 27 हजार 176 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दरम्यान 38 हजार 12 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। जानने वाली बात ये है कि नए संक्रमित मरीजों में से आधे से ज्यादा केरल राज्य से सामने आए हैं। केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी भी तेज है। वहां हालात बेकाबू हैं जो चिंताजनक है। 

बीते 24 घंटे में 284 मरीजों की मौत हो गई
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 284 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 4 लाख 43 हजार 497 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है। अमेरिका औऱ ब्राजील भारत से ऊपर हैं। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में जहां अधेड़ आयु वर्ग के नागरिकों की ज्यादा मौत हुई तो वहीं दूसरी लहर में युवा वर्ग ने ज्यादा जान गंवाई। 

फिलहाल 3 लाख 51 हजार 87 एक्टिव मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा कहता है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक देश में 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 नागरिक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार 171 मरीज ठीक हुए। 4 लाख 43 हजार 497 मरीजों ने जान गंवाई है। भारत में फिलहाल 3 लाख 51 हजार 87 एक्टिव केस हैं। ये भी काफी ज्यादा है। 

देश में 75 करोड़ से ज्यादा नागरिकों का टीकाकरण
भारत में टीकाकरण की रफ्तार तेज गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिसंबर तक सभी नागरिकों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार 277 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। बीते 24 घंटे की बात करें तो 61 लाख 15 हजार 690 नागरिकों को टीका लगाया गया। गौरतलब है कि भारत में नागरिकों को कोवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पूतनिक वी और मॉर्डना का टीका लगाया जा रहा है।