logo

भाजपा ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा-छठ पर्व पर भी जनता को राहत नहीं

2678news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
छठ घाट पर कोयला कारोबारी की नक्सलियों द्वारा गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने हेमंत सरकार तंज कसते हुए कहा कि सीएम नेतरहाट में चैन की बांसुरी बजा रहे थे, वहीं छठ घाट पर नक्सली अपनी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राज्य में भय एवं खौफ व्याप्त है। आज सरकार अपराधियों और उग्रवादियों के सामने नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के पर भी झारखंड की जनता को भी राहत नहीं है। जिस प्रकार खुलेआम सिमरिया थाना क्षेत्र में छठ घाट पर उग्रवादियों द्वारा एक कोयला व्यवसाई मुकेश गिरि की निर्मम हत्या हुई है, वह इस बात का प्रमाण है झारखंड सरकार की विधि व्यवस्था चरमरा चुकी है।

उग्रवादी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग 
उन्होंने कहा कि राज्य में उग्रवादियों ने तांडव मचा दिया है और राज्य के मुख्यमंत्री चैन की बंशी बजा रहे हैं। छठ जैसे महापर्व पर मुख्यमंत्री को राज्य की जनता के साथ रहना चाहिए था, ठीक इसके उलट मुख्यमंत्री नेतरहाट में मस्ती करते नजर आए। उन्होंने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि 10 माह की हेमंत सरकार ने अपराधियों में उग्रवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। भाजपा ने बढ़ते अपराध और उग्रवादी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें......