logo

India Corona Update: 24 घंटे में मिले 26,964 कोरोना संक्रमित, 383 मरीजों ने गंवाई जान

13063news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

कोरोना महामारी को लेकर राहत की बात है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों में कमी आती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 26 हजार 964 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दरम्यान 34 हजार 167 मरीजों ने कोरोना को मात दी। हालांकि, मृतकों की संख्या का बढ़ना चिंताजनक है। 383 मरीजों ने जान गंवाई है। 

3 लाख से एक्टिव मरीज अभी भी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 1 हजार 989 है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार 741 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में अब तक 4 लाख 45 हजार 768 लोगों ने जान गंवाई है। देश में अभी तक 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार 754 नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है। 17 सितंबर को ढाई करोड़ से ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया गया।

 

विशेषज्ञों ने दी तीसरी लहर की चेतावनी
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की चेतावनी जारी की गई है। चिकित्सकों ने भी चेतावनी दी है कि अक्टूबर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है। फिलहाल बिहार और यूपी में बच्चे रहस्यमयी बुखार से काफी प्रभावित हो रहे हैं।