logo

टाटा लीज समझौता करने वाले झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव पीपी शर्मा का निधन

2538news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव पीपी शर्मा का सोमवार को निधन हो गया. उनकी पुत्री मालविका ने इस बात की पुष्टि की है.1971 बैच के आइएएस अधिकारी पीपी शर्मा 01-01-2005 से 18-1-2006 तक राज्य के मुख्य सचिव रहे थे और इसी पद से रिटायर हुए थे.
पीपी शर्मा का कार्यकाल में हुआ था टाटा लीज समझौता पीपी शर्मा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में मुख्य सचिव रहे और उनके ही मुख्य सचिव रहते टाटा लीज समझौता हुआ था. 20 अगस्त 2005 को यह लीज समझौता करीब 10 साल के बाद संपन्न हुआ था. जिसके ऐतिहासिक दस्तावेज पर पीपी शर्मा का बतौर मुख्य सचिव हस्ताक्षर हैं. 1971 बैच के आईएएस पीपी शर्मा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. उनके निधन से एक वर्ग विशेष में शोक की लहर दौड़ गई है. पीपी शर्मा का जमशेदपुर से काफी ज्यादा लगाव था.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जताया शोक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीपी शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें साथ ही परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे.

ये भी पढ़ें......