logo

छठ पर आए सरकारी निर्देश पर पुनर्विचीर को दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

2536news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
छठ घाटों पर अर्ध्य नहीं देने के सरकारी निर्देश पर भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने सरकार के इस कदम को जनविरोधी बताया है और मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। उन्होंने लिखा है कि लोक आस्था, लोक स्वास्थ्य, प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े छठ महापर्व पर सरकार का इस प्रकार का निर्देश लोगों को आहत करने वाला है। सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों के दिलों पर गहरी चोट पहुंची है और वे परेशान हैं।

निर्णय से पहले सराकर को संगठनो से विमर्श करना चाहिए था 
दीपक प्रकाश ने कहा है की सरकार को इस प्रकार के निर्णय से पहले संबंधित धार्मिक व सामाजिक संगठनों से विचार विमर्श करना चाहिए था। यह भी कहा है कि इस प्रकार का पर्व घर के अंदर मनाना संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से इस निर्देश पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी लिखा है कि महामारी की रोकथाम और आस्था का सम्मान दोनों सरकार की जिम्मेदारी है।


ये भी पढ़ें......