logo

नीतीश के शपथ ग्रहण का बॉयकॉट, नहीं शामिल होंगे राजद के कोई भी नेता

2526news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार आज सातवीं बार शपथ लेने वाले हैं. आज शाम राजभवन में 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है लेकिन आरजेडी ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकॉट कर दिया है. राजद के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. ट्वीट करते हुए लिखा है कि  "राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है। NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है." 

राजद ने दो मजबूरों की मजबूर सरकार बताया 
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का विरोध करने से पहले राजद ने ट्वीट कर NDA पर निशाना साधा है. ट्वीट करते हुए राजद की तरफ से लिखा गया  "बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है! एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM! दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल!