logo

राज्यपाल को नीतीश ने सौंपा इस्तीफा, सरकार गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे

2482news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना: 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की शाम राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया और 16वीं विधानसभा भंग करने का पत्र राज्यपाल को दिया। राज्यपाल फागू चौहान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। नई सरकार के गठन तक राज्यपाल ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा है। नई सरकार के गठन तक अब नीतीश कुमार बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में रहेंगे।
 
15 नवंबर को होगा नए नेता का चुनाव
नीतीश कुमार ने 15 नवंबर को एनडीए की बैठक में नए नेता के रूप में नीतीश कुमार का चयन किया जाएगा। बता दें कि सीएम आवास पर एनडीए की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 को एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, उस दिन सब चीजें तय हो जाएंगी।

सातवीं बार सीएम के तौर पर शपथ लेंगे !
बता दें कि बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही नीतीश कुमार सातवीं बार राज्य के मु्ख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। गौरतलब है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसमें बीजेपी 74 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है, जबकि जेडीयू 43, हम-4 और वीआईपी 4 सीट जीतने में सफल हो पाए हैं।

ये भी पढ़ें.......

डिप्टी सीएम कामेश्वर चौपाल हो सकते हैं !
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे बीजेपी बिहार में कामेश्वर चौपाल को अगला डिप्टी सीएम बना सकती है। इस बात के संकेत बिहार बीजेपी में मिलने शुरू हो गए हैं। इन कयासों के बीच कामेश्वर चौपाल का बयान डिप्टी सीएम पद को लेकर सामने आया है।