logo

खुशखबरी : दिल्ली जानेवाली राजधानी ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास का किराया 700 रुपए घटा

2365news.jpg
द फाॅलोअप टीम, रांची 
रांची से दिल्ली जानेवाली राजधानी ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास का किराया 700 रुपए घट गया है। वैसे रांची से मुरी का स्लीपर क्लास का किराया 125 रुपए बढ़ गया है। यानी अब 375 रुपए देने होंगे। अगर आप रांची-हावड़ा ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो भी 375 रुपए देने होंगे। 

दिल्ली वाली राजधारी ट्रेन का किराया घटा 
अभी फर्स्ट एसी का किराया 4180 रुपए है। पहले यह 4880 रुपए था। इधर, रेलवे द्वारा किराया तय करने का पैमाना ना तो यात्रियों को समझ में आ रहा है और ना ही पैसेंजर एसोसिएशन को। इस संबंध में रेलवे अधिकारी का कहना है कि रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेन का किराया तय किया गया है।

स्लीपर का किराया बढ़ाया
स्लीपर से यात्रा करने वाले यात्रियों को जेब ढ़ीली करनी होगी। रांची से मुरी का स्लीपर क्लास का किराया 125 रुपये बढ़ा दिया गया है। बढ़े हुए किराये पर जेडयूआरसीसी के सदस्य प्रेम कटारूका ने कहा है कि रेगुलर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन चला कर रेल मंत्रालय गरीबों का खून चूस रहा है। यह बंद करें। रेल मंत्री से मांग करते हैं कि स्पेशल ट्रेन का किराया वापस ले और सामान्य ट्रेन का परिचालन करें। वहीं बढ़े हुए किराए पर सीपीआरओ रेलवे नीरज कुमार ने कहा है कि डिवीजन लेवल पर किराए का निर्धारण नहीं होता है। हेडक्वार्टर से दिशा-निर्देश के अनुसार ही किराया तय होता है। इसमें स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं किया जा सकता है।