द फाॅलोअप टीम, पटना
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, हसनपुर सीट से चुनाव जीत गए हैं। अद्यतन जानकारी के अनुसार तेज प्रताप ने अपने प्रतिद्वंद्वी को लगभग 20 हजार मतों से पराजीत किया है। थोड़ी देर पहले वे करीब 3 हजार वोटों से आगे चल रहे थे।
तेज प्रताप ने राजकुमार राय को दी पटकनी
तेज प्रताप यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के राजकुमार राय को लगभग 20 हजार मतों से पराजीत किया है। बिहार की राजनीति में परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का परिवार माना जाता है। इस परिवार के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं, लालू और राबड़ी देवी के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तेजप्रताप सियासी मैदान में अपनों से ही मुकाबला कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें.......
अपनों से लड़ते रहे हैं तेज प्रताप
बिहार की राजनीति में तेजप्रताप यादव की छवि अपनों से ही जंग की रही है। 2015 में चुनाव के बाद एक समय तेजप्रताप अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ भी खड़े नजर आए। हालांकि 2020 के चुनाव में खुले तौर पर ऐसा कोई मतभेद दोनों के बीच नजर नहीं आया। तेजप्रताप को अपनी बात खुलकर रखने के तौर पर जाना जाता है। आध्यात्म में भी उनकी खासी रुचि देखने को मिलती है।