द फॉलोअप टीम, बेतिया:
पूर्ण शराब बंदी वाले राज्य में 23 लोगों की शराब पीने से मौ'त हो गई है। बिहार में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गयी है। 2 जिलों में बीते 2 दिनों में 23 लोगों की जा'न चली गई है। 14 की हालत गंभीर है। म'रने वालों में 13 गोपालगंज के रहने वाले थे और 10 बेतिया के। गंभीर लोगों मे 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। बेतिया में 7 लोगों की हालत गंभीर है।
जहरीली शराब की वजह से गई जा'न
आशंका जताई जा रही है कि सबकी जा'न जहरीली शराब पीने से गई है। गोपालगंज में जब लोगों की तबीयत बिगड़ी तो सबको मोतिहारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सभी मृ'तक महम्मदपुर थाने के कुशहर, महम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया और छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि इन सभी ने मंगलवार को शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़नR शुरू हो गई थी। हालत गंभीर होने लगी थी।
देसी चुल्हाई पी थी सबने
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम तक 8 लोगों की मौ'त हुई थी। गुरुवार सुबह तक मोतिहारी और गोपालगंज के अस्पताल में पांच और लोगों की मौ'त हो गई। जिन 8 लोगों की मौत बुधवार शाम हुई थी उन सभी के घर खनन मंत्री जनक राम पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया। बेतिया में म'रने वाले लोगों के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम इन लोगों ने देसी चुल्हाई पी थी। तबियत बिगड़ी तो सबको अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से 10 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। DM कुंदन कुमार का कहना है कि मामला संदिग्ध है। मेडिकल टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है।
पंचायत चुनाव में बढी है शराब की मांग
सूत्रों के मुताबिक, पंचायत चुनाव के दौरान शराब की मांग बढ़ी है। इस वजह से शराब माफिया ने कलर और स्प्रिट की मात्रा बढ़ा दी। देसी शराब को गलत तरीके से बनाकर पिलाने की वजह से लोगों की जा'नें जा रही हैं। गौरतलब है कि बिहार में 5 अप्रैल 2016 को शराबबंदी हुई। तब से अब तक 123 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। 2016 से 2020 तक 35 लोगों की मौत हुई थी।
गोपालगंज में भी गई कई लोगों की जा'न
बीते 48 घंटों में हुईं 23 मौ'तें भी शामिल हैं। 2016 से अब तक सिर्फ गोपालगंज में 36 लोगों की मौ'त जहरीली शराब से होने की बात सामने आ रही है। 15-16 अगस्त 2016 को खजूरबानी में शराब पीने से कई लोगों की मौ'त हुई थी जिसकी पुष्टि कोर्ट में हो गई थी। मामले में 5 मार्च 2021 को स्पेशल कोर्ट ने 9 को फां'सी दी और 4 को उम्र'कैद मिली।