द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कई अनियमितताएं पाईं और गोदाम प्रबंधक को फटकार लगाई। मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी कि इन अनियमितताओं को जल्द से जल्द सुधार लिया जाए, नहीं तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा तय एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के तहत ही कार्य किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी हाल में राजस्व की हानि न हो और निर्धारित समय पर निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को पूरा किया जाए। मंत्री के इस निरीक्षण के बाद गोदाम में सुधार की दिशा में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।