logo

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की हालत नाजुक, किडनी फंक्शनिंग घटकर 25 प्रतिशत पर

2246news.jpg
द फाॅलोअप टीम, रांची 
रांची स्थित रिम्स के केली बंगले में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके चाहने वालों के लिए बेहद बुरी खबर है। उनकी सेहत में कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। उनका इलाज कर रहे डाॅ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका किडनी फंक्शनिंग पूर्व में 35 प्रतिशत था, जो अब घटकर 25 प्रतिशत रह गया है। 

फोर्थ स्टेज में पहुंचा किडनी लेवल 
लालू यादव का किडनी लेवल फोर्थ स्टेज में पहुंच चुका है। चिकित्सक के अनुसार स्वास्थ्य में इसी तरह गिरावट होती रही तो कुछ दिनों में उन्हें  डायलिसिस की नौबत आ सकती है। किडनी अब सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रहा है। बीते दिनों की अपेक्षा किडनी में 10 फीसद तक की गिरावट आई है। लालू प्रसाद की बिगड़ती सेहत डाॅक्टरों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। रिम्स में जब लालू प्रसाद भर्ती हुए थे, तब उनका किडनी लेवल थर्ड स्टेज में था। 2 साल तक इंसुलिन और रिम्स के चिकित्सकों की देखरेख में किडनी ने बेहतर काम किया।

ये भी पढ़ें......

मामले में क्या कहते हैं डाॅक्टर 
डाॅ. उमेश प्रसाद ने बताया कि इधर कुछ दिनों से राजद सुप्रीमो मानसिक तनाव में भी हैं। अपने स्वास्य्र र को लेकर वे काफी चिंतित हैं। बताते चलें कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की जानकारी समय-समय पर न्यायलय को दी जा रही है। अगर कोरोना वायरस का खतरा नहीं होता तो लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा सकता था।