द फॉलोअप टीम, लखनऊ :
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया। प्राची ने कहा कि मदरसों में लव जिहाद का पाठ पढ़ाया जाता है और इसके लिए अरब राष्ट्रों से पैसा आता है। उन्होंने सरकार से इसकी जांच की मांग की है। इससे पहले भी उन्होंने लव जिहाद करनेवालों को फांसी देने की बात कही थी। प्राची के ताजा बयानों को लेकर फिलहाल सियासत भी तेज हो गई। उनके बयान पर संतों ने ही उनकी निंदा की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने साध्वी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए।
'मदरसों से फैल रहा है लव जिहाद'
गौरतलब है कि साध्वी ने लखनऊ में हाल ही में कथित लव जिहाद के सामने आए मामलों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद मदरसों से फैल रहा है। इसमें अरब राष्ट्रों का लिंक है, जिसकी सरकार जांच कराए। साध्वी ने कहा कि लव जिहाद फैलाने के लिए अरब राष्ट्रों से खुलेआम पैसा आ रहा है, इसलिए यह तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र की बेटियों के हिसाब से 10 लाख से 25 लाख रुपये तक लव जिहाद के लिए दिए जाते हैं।
साध्वी के बिगड़े बोल
इससे पहले साध्वी प्राची लव जिहाद करनेवाले लोगों के लिए फांसी की मांग कर चुकी हैं। निकिता हत्याकांड मामले में प्रदर्शन करते हुए प्राची ने कहा था कि लव जिहादियों को चौराहे पर फांसी दे दी जानी चाहिए। उनकी न कोई अपील हो और न ही कोई सुनवाई हो। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने भी लव जिहाद करने वाले लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को सरेआम चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए, ताकि बाकी लोगों के लिए यह नजीर बन सके।
ये भी पढ़ें......
'मंदिरों में नमाज पढ़ना षडयंत्र'
साध्वी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले को भी षड्यंत्र करार दिया है। प्राची ने कहा कि हमारे मंदिरों को अपवित्र करने का षड्यंत्र चल रहा है। भाईचारा गैंग हिंदुस्तान के अंदर सक्रिय है। ऐसे लोगों से कहूंगी कि सारी मस्जिदों को तोड़कर मंदिरों में परिवर्तित कीजिए और नमाज अदा करिए। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ की मस्जिद में बैठकर हवन करना चाहती हूं ताकि हिंदुस्तान के अंदर भाईचारा कायम रहे।
साध्वी के बयान से संत समाज सहमत नहीं
हालांकि, साध्वी प्राची के बयान के खिलाफ संत समाज के भीतर से ही आवाज उठने लगी हैं। शनिवार को संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि साध्वी प्राची को ऐसे भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए। गिरि ने हालांकि आगे यह भी कहा कि अगर क्रिया होगी तो उसके खिलाफ प्रतिक्रिया भी होगी।