logo

बिहार विधानसभा चुनाव : प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता के नाम लिखा पत्र

2139news.jpg
द फाॅलोअप टीम, नई दिल्ली 
बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। ये पत्र पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। इस पत्र में उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए पर भरोसा करने और अगली सरकार बनाने की अपील की है।  

पत्र में मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने इस खत में कहा है कि बिहार में हर वर्ग के लोग आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं। यह आधुनिक बिहार की तस्वीर दिखाता है। बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाताओं के जोश ने हम सब को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी। 

बिहार वासियों से बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की 
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार सुशासन को पसंद करता है। उन्होंने हिंदी में किए गए कई ट्वीट्स के जरिए बिहार के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया और आत्मनिर्भर बिहार के लिए अपना दृष्टिकोण भी प्रकट किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला।

ये भी पढ़ें.....