logo

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 308 अंकों की तेजी, आईटी और फार्मा के शेयरों में बढ़त

2079news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंबई :
बुधवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स में 308.56 अंक ऊपर 40,569.69 पर और निफ्टी 87.30 अंक ऊपर 11,900.80 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को आईटी और फार्मा के शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 537 अंकों की बढ़त है। जबकि निफ्टी मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट दर्ज किया गया है।

ये है अपडेट स्टॉक्स 
निफ्टी में सन फार्मा का शेयर 6% ऊपर कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और इंफोसिस के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की बढ़त है। इंडेक्स में यूपीएल और एक्सिस बैंक के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट है। ICICI बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट है। एचडीएफसी का शेयर 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह ​​​​बीएसई सेंसेक्स 89.42 अंक नीचे 40,171.71 पर और निफ्टी 30.15 अंक नीचे 11,783.35 पर खुला था।

ये भी पढ़ें.......