द फॉलोअप टीम, रांची
रातू थाना क्षेत्र के झिरी में दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार की सुबह दो गुट आमने-सामने हो गया। देखते ही देखते स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद पुलिस के सीनियर अफसरों को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा। दो गुट के लोगों को आक्रोशित होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने इसे सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया। हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
एक पक्ष के युवक के साथ मारपीट करनेवाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रातू के चटकपुर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किस वजह से युवक को मारपीट कर बुरी तरह से घायल किया था। फिलहाल झिरी, चटकपुर और पंडरा इलाके में पुलिस की विशेष नजर है और असामाजिक तत्व के लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
देर रात दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात खाने-पीने के विवाद में चटकपुर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के चार-पांच युवकों को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, मंगलवार की सुबह काफी संख्या में लोग जमा हो गए और दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति काबू में किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन महौल तनावपूर्ण बना हुआ है।